महिला अधिकारी ने लगाया पुलिस सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप , आखिर क्या है मामला ,,
बिहार , 2020-07-13 18:58:09
पटना 13 जुलाई 2020 - गया जिले में वाणिज्य कर विभाग मे पर पदस्थ एक महिला ने पटना के कंकड़बाग में तैनात सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है ।
महिला अधिकारी के आवेदन पर महिला थाने में यौनशोषण और रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है ।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पिछले 10 साल से एस आई राजमणि उसका यौनशोषण करते आ रहा है ।
एफ आई आर दर्ज कराने के साथ पीड़ित महिला अधिकारी ने पुलिस को कुछ सबूत भी सौपे हैं ।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक भिखना पहाड़ी में राजमणि रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. यहीं पर महिला भी रहती थी. इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई. बाद में दोनों करीब आ गये. दोनों ने नौकरी मिलने के बाद शादी करने का फैसला किया था
इस दौरान राजमणि सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित हो गया वर्तमान में राजमणी कंकड़बाग थाने में ट्रेनी के रूप में पदस्थ है ।
जबकि वह स्वयं बीपीएससी कर गया में वाणिज्य कर विभाग में पोस्टेड हैं ।
आरोप है की राजमणी पुलिस की नौकरी पाने के बाद शादी से इन्कार कर रहा है. महिला जब थाने में जाने की बात करती थी, तो वह धमकी देता था. सूत्रों कि मानें तो आरोपित राजमणि भी खुद को बिहार के किसी पदाधिकारी का भाई बताता है. इसी का धौंस देकर वह महिला को धमकी देता था. इसका नतीजा यह हुआ कि महिला ने कंकड़बाग थाने में शिकायत की है ।