छत्तीसगढ़ - दो दोस्तों ने की शराब पार्टी , जब नशा सर चढ़ा तब कर दी दोस्त की हत्या
राजनाँदगाँव , 14-07-2022 11:43:23 PM
राजनांदगांव 14 जुलाई 2022 - डोंगरगढ़ क्षेत्र में बीती रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मामूली विवाद के चलते मृतक के दोस्त ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ थानांतर्गत मुरमुंदा में सुनील साहू नामक युवक की हत्या की खबर गुरुवार सुबह सामने आई। लहुलुहान हालत में मृतक का शव मौके पर मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया है कि मृतक कल अपने एक साथी शंकर निषाद के साथ गांव के बाहर शराब का सेवन कर रहा था। दोनों को एक साथ जाते हुए ग्रामीणों ने देखा था। हत्या की खबर के फौरन बाद आरोपी शंकर निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के हवाले से पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी शंकर निषाद ने अपने साथी की डंडे से कई वार कर दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते डोंगरगढ़ SDOP के.के. पटेल ने बताया कि आपसी कहा-सुनी हत्या की वजह बनी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



















