फेसबुक से हुई दोस्ती , मोबाईल के जरिये हुआ प्यार , फिर सुने कमरे में हुआ ,,
छत्तीसगढ़ , 13-07-2020 12:20:07 AM
बीजापुर 12 जुलाई 2020 - पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चेरपाल राहत शिविर क्रमांक 02 निवासी पीड़िता 21 वर्ष एवं तहसील पारा बीजापुर निवासी आरोपी विजय बड्डे पिता माधव बड्डे उम्र 27 साल के बीच जनवरी 2020 में जान पहचान हुई।
मोबाईल के जरिये आपसी बातचीत एवं प्रेम प्रसंग के चलते अभियुक्त विजय बड्डे द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर पीड़िता युवती से शारीरिक सबंध स्थापित करता रहा।
पीड़िता युवती द्वारा शादी की बात पर दबाब डालने से आरोपी विजय बड्डे पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती द्वारा घटना के सबंध में लिखित आवेदन थाना कोतवाली बीजापुर में प्रस्तुत करने पर अपराध क्रमांक 67/2020 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरार आरोपी विजय बड्डे की पतासाजी कर थाना प्रभारी बीजापुर, निरीक्षक शशीकांत भारद्वाज के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीम के द्वारा दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना बीजापुर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त आज रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।


















