छत्तीसगढ़ - आकासिय बिजली गिरने से 07 की मौत , ग्रामीणों ने की मुआवजे की माँग
सरगुजा , 12-07-2022 1:13:33 AM
अम्बिकापुर 11 जुलाई 2022 - अंबिकापुर में आकासिय बिजली गिरने से सात बकरा-बकरियों की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक उदयपुर जमकर बारिश के दौरान विकास खण्ड उदयपुर के ग्राम मोहनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से राम सिंह और तीजन सिंह का 2- 2 तथा रनसाय के 3 कुल सात बकरा बकरियों की जंगल में मौत हो गई है।
भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है राजनांदगांव जिले में सावन माह के पहले ही दिन जिले के तीन जलाशय छलक गए हैं। सात हजार क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा जा रहा मांगरा , रूसे व मड़ियान जलाशय में क्षमता से 70 प्रतिशत से अधिक जलभराव के बाद वहां के गेट खोले जा चुके हैं। इन जलाशयों से वर्तमान में सात हजार क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। इससे अब नालों के साथ ही छोटी नदियों का बहाव तेज हो गया है


















