राजधानी में फिर फटा कोरोना बम , अभी तक मिले इतने नए संक्रमित
छत्तीसगढ़ , 12-07-2020 9:03:03 PM


रायपुर 12 जुलाई 2020 - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है . रायपुर में दोपहर तक एक साथ 65 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें 32 CRPF के जवान है. 8 ITBP के जवान है. 6 विदेश से लौटे लोग है. 6 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोग है. बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. सभी को भर्ती करने के प्रक्रिया जारी है ।