छत्तीसगढ़ के इन 05 जिलों में भारी बारिश की संभावना , मौषम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जगदलपुर , 10-07-2022 8:10:48 PM
जगदलपुर 10 जुलाई 2022 - बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। दक्षिण-पश्चिम बस्तर संभाग के पहाड़ी क्षेत्रोें में ज्यादा तेजी से जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। मध्य बस्तर हालांकि दक्षिण बस्तर जैसी स्थिति नहीं है लेकिन यहां भी जलस्तर धीमी गति से लगातार बढ़ रहा है।
बीजापुर जिले मेें शुक्रवार को नाला में आई बाढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान के बहने से हुई मौत की घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी एक व्यक्ति के नदी पार करते समय बाढ़ में बह गया। बीजापुर जिले में दो दिनों में यह दूसरी घटना है।
बीजापुर से मिली जानकारी में बताया गया कि कड़ेनार पंचायत के लंकापारा निवासी कमलू ताती (40 वर्ष) सुबह मिंगाचल नदी पार करते समय बाढ़ में गया। देर शाम तक उसकी खोजबीन जारी थी। बस्तर संभाग की प्रमुख नदियों इंद्रावती, मिंगाचल, मलगेर, मारकंडी, नारंगी, डंकिनी, भंवरडीह आदि का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है हालांकि इनमें से एक दो नदी में ही जलस्तर के वार्निंग लेवल तक पहुंचने की खबर है लेकिन अधिकांश का जलस्तर भी धीरे-धीरे वार्निंग लेवल की ओर बढ़ने से प्रशासन सतर्क हो गया है।
मौसम विभाग से जारी सूचना में रविवार को बस्तर संभाग के पांच जिलों बीजापुर , बस्तर , दंतेवाड़ा , सुकमा व नारायणपुर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट पर रखा गया है। इन जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अति भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की पूर्वानुमान बताया गया है। संभाग के दो जिलों कोंडागांव व कांकेर में भी मध्यम से लेकर एक दो स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी देेते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।


















