प्रदेश के इस बड़े होटल में रंगरेलियां मना रहे थे रईसजादे , चार युवतियों सहित ,,
छत्तीसगढ़ , 12-07-2020 7:44:38 PM


भिलाई 12 जुलाई 2020 - भिलाई के पावर हाउस स्थित न्यू वसंत टॉकीज के पास एक होटल में रंगरेलियां मनाते छावनी पुलिस ने चार लड़कियों के साथ आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब होटल में दबिश दी तो कमरे में चार युवतियों के साथ कई युवक आपत्तिजनक युवक हालत में मिले।
हॉटल में मिली सभी युवतियां पश्चिम बंगाल की बताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई पावर हाउस के न्यू वसंत टाकीज के पास स्थित होटल में शनिवार दोपहर छावनी पुलिस ने छापामार कार्यवाही की।
दरअसल छावनी पुलिस को मुखबिर ने हॉटल में बड़े पैमाने पर सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो चार युवतिया आधा दर्जन से अधिक युवकों के साथ मिली।
छावनी थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि युवतियों का संबंध पश्चिम बंगाल से है। वहीं सभी युवक भिलाई व आसपास के हैं। छावनी पुलिस सभी को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ पीटा एक्ट की कार्रवाई की है।