बालोद जिले के हरणसिंघी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई , एक परिवार का ,,
छत्तीसगढ़ , 12-07-2020 7:00:05 PM


बालोद 12 जुलाई 2020 - बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लाक अंतर्गत हरणसिंघी गांव में शनिवार को कुएं में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बालोद एसपी जितेंद्र सिंह मीणा अपनी टीम के साथ पहुंचे। तब तक गांव वाले पंच, सरपंच की मौजूदगी में कुएं से शव को निकाल चुके थे।
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों के परिजन खेत में काम करने गए थे। जब वे घर लौटे तो उन्हें बच्चे नहीं मिले। जिसके बाद परिजनों ने दोनों बच्चो की गांव में खोजबीन की लेकिन बच्चो का कही पता नही चला ।
शंका के आधार पर कुएं में कांटा गिराया गिराया जिसमे 11 साल बच्ची पूनम का शव कांटे पर फंस गया आधे घंटे की मेहनत के बाद छह साल के डिगेश्वर का शव भी कुएं से बाहर निकाला गया।
ग्राम हरणसिंघी में आज हुए इस दर्दनाक हादसे की सूचना ग्रामीणों ने रनचिरई थाने में दी।
जिसके बाद फॉरेंसिंक एक्सपर्ट के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घटना की सूचना मिलते ही विधायक कुंवर सिंह निषाद भी गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है।