पहले नाबालिक का अपहरण फिर गंधर्व विवाह उसके बाद शारीरिक संबंध और अब ,
छत्तीसगढ़ , 12-07-2020 3:36:32 AM


रायपुर 11 जुलाई 2020 - तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का अजीबोगरीब मामला सामने आया है परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसकी गुमशुगदी की रिपोर्ट परिजनों ने तिल्दा नेवरा थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस गुम नाबालिग के प्रकरण में धारा-363 दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ,
पुलिस में मुखबिर सूचना पर नाबालिग को आरोपी के कब्जे से छुड़ाया।
पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया की आरोपी राजेन्द्र डहरिया ने उसके साथ विवाह कर शारीरिक संबंध बनाया।
आरोपी द्वारा नाबालिग का अपहरण कर और विवाह का प्रलोभन देकर शारिरिक संबंध बनाने के आरोप में आरोपी राजेन्द्र डहरिया के खिलाफ धारा-363,366,376 और लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा-04, पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया है।