मोदी सरकार 2.0 के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने पर चाम्पा में किया गया जनसंपर्क अभियान ,,
छत्तीसगढ़ , 12-07-2020 2:32:01 AM


चाम्पा ( छत्तीसगढ़ ) 11 जुलाई 2020 -
मोदी सरकार 2.0 के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क अभियान भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल चाम्पा द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया जो अभियान मोदी जी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर जिसमें मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए जैसे तीन तलाक़ कानून ,धारा 370 ,राम मंदिर निर्माण पर इसको लेकर मोदी जी के पत्र जो की जनता से सीधा संवाद व मोदी जी के ऐतिहासिक निर्णय व फैसलों को लेकर था जिस पत्रक को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की टीम नगर ने प्रमुख मार्गों से आज निकली जिसमें नगर का अग्रसेन चौक , लायंस चौक ,बैरिया चौक ,सुभाष चौक राधा कृष्ण मंदिर होते हुए कदम चौक तक आज जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिस अभियान में जिले के तरफ से मंडल के प्रभारी श्रीमती कमलेश जांगड़े जी उपस्थित रही व साथ ही जिला के पदाधिकारी व नगर मंडल की टीम नगर अध्यक्ष गणेश श्रीवास जी महामंत्री महावीर सोनी एवं महिलाओं की टोली के साथ आज नगर में जनसंपर्क अभियान जन जन तक पहुंच कर मोदी जी के इतिहासिक निर्णय को बताया गया