प्रदेश में आज मिले इतने नए कोरोना संक्रमित , देखे ताजा मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 12-07-2020 2:05:04 AM


रायपुर 11 जुलाई 2020 - कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है ।
जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज प्रदेश में 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. जिसमे रायपुर से 36, बस्तर से 09, बिलासपुर से 06, कोरिया से 04, सरगुजा से 03, कोरबा-नारायपुर से 2-2 और धमतरी दुर्ग से 1-1 मरीज शामिल है ।
वहीं 42 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए।
बता दें कि अब प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 3897 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 810 है।
