प्रदेश के इन जिलों में कल रहेगा टोटल लॉक डाउन - आदेश जारी
छत्तीसगढ़ , 12-07-2020 1:37:25 AM


रायपुर 11 जुलाई 2020 - प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है। बता दें कि प्रदेश में जशपुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है। नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में आज और कल यानि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया गया है। कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण से आम नागरिकों के बचाव के लिए पूर्व में जारी आदेशों को यथावत रखते हुए दिनांक 11 एवं 12 जुलाई 2020 को जशपुर जिले के संपूर्ण सीमाक्षेत्र में लॉकडाउन किया गया है।