एक नौकर अनाधिकृत रूप से रेलवे का ई टिकट बना कर बेच रहा तभी ,,
छत्तीसगढ़ , 12-07-2020 12:27:11 AM
रायगढ़ 11 जुलाई 2020 - आरपीएफ के साइबर सेल ने जाँच के दौरान रायगढ़ में एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। रायगढ़ के एक मोटरपार्ट्स की दुकान में काम करने वाला कर्मचारी मोबाइल के जरिये आईआरसीटीसी के वेबसाइट से ई टिकट बना कर दे रहा था,जिसके एवज में 3 सौ रुपये प्रति टिकट कमिसन लेता था।
आरपीएफ पुलिस ने उसके पास से 55 टिकट जब्त करते हुए कार्रवाई की है। वर्तमान में रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है। उसमें भी यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन करवाना आवश्यक है। वही अनाधिकृत रूप से टिकट की दलाली रोकने आरपीएफ की साइबर सेल निगरानी रख रही है। साइबर सेल की जांच में रायगढ़ के एक शख्स द्वारा ई टिकट भारी मात्रा में बनाये जाने की जानकारी होने पर रायगढ़ आरपीएफ की टीम ने रायगढ़ के छोटे अतरमुड़ा निवासी अमृतलाल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
उसने बताया कि वह मोटर पार्ट्स की दुकान में काम करता है और मोबाइल से पर्सनल आईडी से ई टिकट बनाने का काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि वह प्रति टिकट पर 3 सौ रुपये अधिक ले रहा था।
आरपीएफ ने उसके पास से 55 नग ई टिकट जब्त की है। जांच में यह बात भी सामने आई कि वह आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट भी नहीं है। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है।


















