तेज रफ्तार दो बाईक में सीधी टक्कर , दो लोगो की मौके पर ही मौत , पुलिस जांच में जुटी
जगदलपुर , 03-07-2022 8:15:47 PM
जगदलपुर 03 जुलाई 2022 - हेलमेट ना पहनकर बाइक चलाना दो युवकों को इस तरह से भारी पड़ा कि उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। बताया गया कि शनिवार की शाम ग्राम नंदपुरा के जंगल के पास आमने-सामने से आ रहे दो बाइक सवारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके सिर में अंदरूनी चोट लगने की बात पुलिस कह रही है।
भानपुरी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली कि नंदपुरा और बनियागांव के बीच एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद जब टीम पहुंची तो देखा कि दोनों बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। वही बताया जा रहा है कि शायद दोनों बाइक सवार काफी रफ्तार में होने के साथ ही हेलमेट भी नही पहने हुए थे।


















