कवर्धा लूट की पूरी कहानी एस पी की जुबानी , लूट में निलंबित पुलिस आरक्षक भी था शामिल ,,
छत्तीसगढ़ , 11-07-2020 11:32:31 PM


कवर्धा 11 जुलाई 2020 - कवर्धा जिले में 71 लाख की बड़ी लूट का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है ।
राइस मिलर के मुंशी और निलंबित आरक्षक ने मिलकर लूट की पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कवर्धा के पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि दो आरोपी फिलहाल फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 68.50 लाख रुपए बरामद किए गिए हैं। दो फरार आरोपियों की पतासाजी करने में पुलिस छापेमार कार्यवाही कर रही है लेकिन अभी तक उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पुलिस ने शुक्रवार को सबसे पहले इस षड्यंत्र के मास्टमाइंड सस्पेंड आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया। इसके बाद ग्राम कंझेटा के दो आरोपियों को दबोचा गया। यहां से एक आरोपी की फोटोकॉपी दुकान से 40 लाख रुपए जब्त किए गए। इसके बाद कवर्धा शहर के कैलाश नगर स्थित नारायण चंद्रवंशी के घर में छापा मारकर 9.50 लाख रुपए जब्त किए गए।
लूट की वारदात के प्रार्थी मुंशी मनोज कश्यप से पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदलता रहा। लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया। बता दें कि 09 जुलाई को राइस मिलर के मुंशी और एक कर्मचारी 71 लाख रुपए बैंक लेकर जा रहे थे। इसी बीच नाकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर नोटों से भरा छीन लिया था। वारदात के बाद मुंशी स्वयं रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा था।
