प्रदेश के इस क्वारेन्टीन सेंटर में युवक ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी ,,
छत्तीसगढ़ , 11-07-2020 11:03:14 PM
अंबिकापुर 11 जुलाई 2020 - सरगुजा संभाग के सीतापुर ब्लॉक के केरजू स्थित क्वारनटाईन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक रायपुर से बीते दिनों गांव लौटा था, ग्रामीणों की सूचना के बाद प्रशासन ने उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा था।
युवक की पहचान प्रदीप कुमार केरकेट्टा के रुप में की गई है। मृतक की उम्र लगभग 19 वर्ष है।
युवक ने फांसी उस वक्त लगाई जब क्वारंटाइन सेंटर में भोजन दिया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक युवक दो वर्षों से रायपुर में था और बोरवेल कंपनी में हेल्पर था, 02 जुलाई को गांव लौटा था, और 09 जुलाई को उसका RTPCR टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का किसी से प्रेम संबंध था और युवती द्वारा संबंध तोड़ने से वह व्यथित था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


















