सक्ती में किसके अवैध निर्माणाधीन मकान पर चला प्रसासन का बुलडोजर ,,
छत्तीसगढ़ , 10-07-2020 8:32:26 PM
सक्ती ( छत्तीसगढ़ ) 10 जुलाई 2020 - जांजगीर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर यशवंत कुमार ने अतिक्रमण कारियो के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है ।
कलेक्टर यशवंत कुमार के दिशा निर्देश और सक्ती के संवेदनशील एस डी एम डॉ सुभाष सिंह राज के मार्ग दर्शन पर सक्ती के नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने शुक्रवार को सक्ती के एक रसूखदार द्वारा किये जा रहे निर्माणाधीन मकान पर जे सी बी चला कर उसे जमीदोंज कर दिया ।
यह निर्माणकार्य सक्ती से पैठु पार तालाब के किनारे सेवा सहकारी बैंक के सामने चल रहा था जिसे आज प्रसासन ने धरासाई कर दिया ।
News 24/7 से बात करते हुए नायब तहसीलदार ने बताया की नगर के किसी रसूखदार ब्यक्ति द्वारा तालाब किनारे अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाया जा रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर जाँच उपरांत उसे तोड़ दिया गया ।
नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने बताया की यह अभी तक पता नही चल पाया है की अतिक्रमण कर कौन निर्माण कार्य करा रहा था ।
प्रसासन की इस कार्यवाही के बाद नगर में चर्चा का माहौल गर्म है ।


















