जांजगीर जिले के इस पटवारी ने दी गलत जानकारी एस डी एम ने किया सस्पेंड ,,
छत्तीसगढ़ , 10-07-2020 3:54:32 AM
जांजगीर चांपा 09 जुलाई 2020 - कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर गलत जानकारी देने वाले जांजगीर हल्का नंबर 10 के पटवारी सुरेश पण्डा को जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान ने निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निंलंबित पटवारी का मुख्याल तहसील कार्यालय जांजगीर निर्धारित किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आवंटन एवं वार्षिक भू-भाटक के निर्धारण वसूली प्रक्रिया बाबत रिक्त भूमि को आवंटित करने के संबंध में जांजगीर स्थित भूमि की जानकारी चाही गई थी, जिसके परिपालन में हल्का नंबर 10 के पटवारी सुरेश पंडा द्वारा खसरा नंबर 3983/1 रकबा 0.15 एकड़ घास मद की जानकारी दी गई। किंतु अधिकार अभिलेख की जांच किए जाने पर उक्त भूमि डबरी मद में दर्ज होना पाया गया। गलत जानकारी देने पर पटवारी सुरेश कुमार पंडा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब लिया गया।
जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण पटवारी श्री पंडा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जांजगीर हल्का नंबर 10 का प्रभार आगामी आदेश तक पटवारी लक्ष्मी तिवारी को सौंपा गया है।


















