छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना का कहर , राजधानी में इन जगहों में मिले 56 नए संक्रमित ,,
छत्तीसगढ़ , 10-07-2020 2:52:10 AM
रायपुर 09 जुलाई 2020 - प्रदेश में गुरुवार को कुल 146 नए संक्रमितों की पहचान की गई है , 146 में से सबसे ज्यादा 56 नए संक्रमित सिर्फ राजधानी रायपुर मे मिले है ।
56 नए संक्रमितों में सीआरपीएफ के 08 जवान, अभनपुर से 11 प्रायमरी, डीकेएस से 13 मरीज प्रायमरी, तेलीबांधा थाने के 07 स्टाफ, होटल आदित्य से 01, रावतपुरा कॉलेज से 01, प्रयास छात्रावास से 01, ढेबर पिंक सिटी से 02, गुलमोहर पार्क से 02, आल नियर होटल एमजी रोड से 02, सेरीखेड़ी से 01, चंगोराभाटा से 01, सतासी मंदिर 01 और खरोरा से 01 संक्रमित शामिल है ।
सभी संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है.


















