पुलिस की सतर्कता से प्रदेश में एक बड़ी वारदात टली , कई हथियारों के साथ ,,
छत्तीसगढ़ , 10-07-2020 2:00:01 AM
रायपुर 09 जुलाई 2020 - बंद कंपनी में डकैती डालने जा रहे 05 आरोपियों को राजधानी की उरला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले कि जानकारी देते हुए उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मुखबिर से सूचना मिली सूचना थी की कुछ हथियार बन्द लोग एक बन्द लोग डकैती डालने जा रहे है , मुखबिर की इस पर पुलिस ने गुरुवार की सुबह घेराबंदी कर चार आरोपी समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपीयो के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल समेत बटनदार चाकू, स्टील धारदार चाकू,खुखरीनुमा चाकू व गुप्तीनुमा चाकू जब्त किया है।


















