रायगढ़ और कवर्धा जैसी घटना जांजगीर जिले में ना हो इसलिए एस पी के निर्देश पर ,,
छत्तीसगढ़ , 10-07-2020 1:37:14 AM
सक्ती ( छत्तीसगढ़ ) 09 जुलाई 2020 - रायगढ़ में हुई एटीएम कैस वैन लूट और कवर्धा में गुरुवार को हुई 70 लाख की लूट के बाद जांजगीर पुलिस भी सुरक्षा के मध्यनजर एक्सन मोड़ में आ गई है , दोनो बड़ी घटना के बाद जांजगीर पुलिस कोई रिस्क नही लेना चाह रही है यही वजह है की जिले की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के दिशा निर्देश और सक्ती एस डी ओ पी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में सक्ती सहित पूरे जिले में पुलिस लगातार रायफल मार्च कर रही है ।
सक्ती एस डी ओ पी शोभराज अग्रवाल ने बताया की लोगो की जान माल की रक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी है , हालांकि सक्ती के लोगो के लिए रायफल मार्च थोड़ा नया है लेकिन उन्हें इस बात से डरने या घबराने की जरूरत नही है , रायगढ़ और कवर्धा जैसी घटना जिले में ना हो इसलिए पुलिस हर संभव प्रयाश कर रही है और पुलिस का यह रायफल मार्च अब लगातार जारी रहेगा ।


















