खिला रहे थे सट्टा पहुँच गई पुलिस , सभी सटोरिये हुए ,,
छत्तीसगढ़ , 10-07-2020 1:12:42 AM
रायपुर 09 जुलाई 2020 - राजधानी रायपुर के सिविल लाइन पुलिस ने इरानी डेरा में दबिश देकर सट्टा खिला रहे 05 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।
सिविल लाईन पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी सहित 70 हजार रूपए नगद जप्त किया है. रायपुर के नए एसएसपी अजय यादव द्वारा अपराध पर लगाम लगाने दिए गए निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस के मुताबिक पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ईरानी डेरा ओव्हर ब्रिज के पास कुछ लोग सट्टा नामक जुए पर नंबर के माध्यम से दांव लगा रहे है ।
सूचना के बाद घेराबंदी कर आमिर अली , संजय लोहवंशी , अशोक साहू , नाज खान , राकेश जगत को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।


















