विवाहिता को पहले लिफ्ट दिया फिर , सुनी जगह पर ले जा कर रात भर किया दुष्कर्म ,,
छत्तीसगढ़ , 09-07-2020 11:13:24 PM
रायगढ़ 09 जुलाई 2020 - शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौक से 23 साल की विवाहिता को चार युवकों ने अगवा कर लिया। युवकों ने महिला को रातभर एक नर्सरी में बने कमरे में रखा। इस दौरान एक आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने चारों युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जूट मिल चौकी पुलिस के मुताबिक पूछताछ में एक युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का पता चला है।
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, मिली जानकारी के मुताबिक मिल चौकी से लगभग दो किलोमीटर दूर ट्रांसपोर्ट नगर के किनारे बसे एक गांव की 23 वर्षीय विवाहिता मायके वालों से झगड़ कर धनागर स्थित बुआ के घर जाने के लिए निकली।
रात लगभग 8 बजे ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची और वहाँ खड़ी गाड़ी या किसी साधन का इंतजार कर रही थी तभी पास खड़े चार युवकों में से एक युवक ने पास आकर लिफ्ट देने की बात कही।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह युवक की बात में आ गई। थोड़ी दूर चलने के बाद अचानक अन्य तीन युवक भी आए और महिला को जबरन पास स्थित नर्सरी ले गए। यहां पूरी रात उसके साथ दुष्कर्म किया गया। उसने शोर मचाया तो युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सुबह होने से पहले युवक वहां से भाग गए। थोड़ी देर बाद महिला यहां से निकली और कुछ लोगों की मदद से घर गई।
पुलिस ने 376, 376घ (गैंगरेप) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। लेकिन गैंगरेप की घटना से टीआई अमित शुक्ला इनकार किया है। थाना प्रभारी ने कहा, घटना की जांच चल रही है, महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया था। सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है ।
एक आरोपी द्वारा दुष्कर्म और बाकी लोगों के साथ होने के कारण धारा गैंगरेप की लगाई गई है।


















