कवर्धा लूट मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान , कही यह बात ,,
छत्तीसगढ़ , 09-07-2020 10:38:57 PM
रायपुर 09 जुलाई 2020 - कवर्धा में हुए 70 लाख की लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिये है।
गृहमंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक और कवर्धा के एस पी से फोन पर बात कर लुटेरे को पकड़ने के लिए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बता के की गुरुवार की सुबह अज्ञात आरोपीयो ने
कवर्धा-बिलासपुर मार्ग पर आंख में मिर्ची पावडर झोंक कर और पिस्तौल दिखाकर राईस मिल के दो कर्मचारियों से 70 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक मनोज कश्यप और पारश यादव ने मुन्ना अग्रवाल का करीब 70 लाख रूपए लेकर प्लेटिना वाहन से कवर्धा से बिलासपुर के लिए निकले थे। ग्राम जंगलपुर से करीब एक किलोमीटर आगे इनकी वाहन के सामने से आ रही पैशन बाईक में सवार आरोपी ने दोनो की आँखों में मिर्ची का पावडर फेंक दिया और पिस्तौल दिखाकर बोरी में रखे रकम को लेकर फरार हो गया जबकि दूसरा अन्य आरोपी एक्टिवा में सवार था।


















