अतिक्रमण कारियो के खिलाफ जांजगीर चाम्पा कलेक्टर ने उठाये कड़े कदम ,,
छत्तीसगढ़ , 09-07-2020 9:16:12 PM
जांजगीर चांपा 09 जुलाई 2020 - जांजगीर चाम्पा कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर जिले में शासकीय भूमि के अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में चांपा तहसीलदार के के लहरे ने सुराजी गांव योजना के तहत गोठान निर्माण के लिए चिन्हित 25 एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्रवाई की।
तहसीलदार चांपा द्वारा सरपंच, पंच एवमं ग्रामीणों के सहयोग से चांपा तहसील के ग्राम बालपुर में गौठान के लिये प्रस्तावित भूमि पर से 10 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इसी तरह तहसीलदार चांपा द्वारा ग्राम पंचायत सिवनी में गौठान के लिए प्रस्तावित भूमि पर से 15 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच गण, जनपद पंचायत बलोदा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ग्रामवासी मौके पर उपस्थित थे।


















