हैकर ने पटवारी का सरकारी आई डी हैक कर किया ऐसा कारनामा की ,,
छत्तीसगढ़ , 09-07-2020 8:47:59 PM
कोरबा 09 जुलाई 2020 - आए दिन कोई न कोई हैकिंग का मामला सामने आते रहता है हैकर्स कभी किसी का बैंक एकाउंट हैक करके रखे पैसों को ले उड़ते हैं तो किसी का सोशल नेटवर्किंग का अकाउंट हैक कर लिया जाता है लेकिन कोरबा जिले से हैकिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे अज्ञात हैकर्स ने एक पटवारी का आईडी हैक कर लिया जिसके बाद चिर्रा, समरकना गांव के 29.34 एकड़ की सरकारी जमीन को फर्जीवाड़े तरीके से खरसिया के अमन अग्रवाल सक्ती निवासी तेजकुंवर पटेल व कोरबा निवासी रजिया बानो को बेच दिया गया इस जमीन की बिक्री करने वाले मंगल सिंह, जगन्नाथ यादव, रवि कुमार, रामलाल लोधी के खिलाफ श्यांग थाना पुलिस ने जमीन की बिक्री करने वालों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 34 के अंतर्गत कूटरचित तरीके से धोखाधड़ी करने का अपराध दर्ज किया है।
तहसीलदार सुरेश साहू ने बताया कि अब जमीन के पंजीकरण की कार्रवाई शून्य की जाएगी। इसके साथ ही अब यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस तरह से जमीन की फर्जी बिक्री का खेल दुबारा ना हो।


















