प्रदेश में फिर हुआ कोरोना का विस्फोट , मिले इतने नए संक्रमित
छत्तीसगढ़ , 08-07-2020 2:16:55 AM
रायपुर 07 जुलाई 2020 - छत्तीसगढ़ की राजधानी और न्यायधानी में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 99 नए मरीज मिले हैं।
आज मिले नए कोरोना मरीजों में राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 46 मरीज मिले हैं, इसके अलावा बिलासपुर से 09, जांजगीर से 18 , दुर्ग से 02 , बलौदाबाजार से 03, बीजापुर से 02, नारायणपुर से 06, कांकेर से 07 और राजनांदगांव से 01 व बेमेतरा से 01 मरीजों की पहचान हुई है।
वहीं आज कुल 84 मरीज डिस्चार्ज हुए है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 673 हो गई है।
बिलासपुर में आज 9 नए पॉजिटिव
बिलासपुर में आज कोरोना के 9 मरीज मिले हैं, जिनमें से सभी बिलासपुर के रहने वाले हैं। इन मरीजों में 4 पुरुष और 5 महिलाएं हैं, सभी मरीज कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।


















