पर्यावरण संरक्षण के लिए बाराद्वार के युवा उद्यमी ने किया ,,
छत्तीसगढ़ , 08-07-2020 1:32:10 AM
बाराद्वार ( छत्तीसगढ़ ) 07 जुलाई 2020 - बाराद्वार नगर के युवा व्यवसायी एवं पेड़ पौधो से विशेष लगाव रखने वाले जितेश शर्मा "अन्नपूर्णा " के द्वारा बरसात के शुरूआत में हर वर्ष वृहद वृक्षारोपन किया जाता था लेकिन इस वर्ष जितेश की पहल की सराहना विशेष तौर पर की जा रही है क्योकि उनके द्वारा इस वर्ष आठ हज़ार (8000) पौधे लगाए गये हैं जो कि प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण में काफी अहम कदम है ।
जितेश शर्मा ने बताया कि बहुत दिनो से उनके मन में वृहद वृक्षारोपण करने की सोच थी जो अब पूरी हो पाया है ,
जितेश शर्मा ने अपने राईस मिल परिसर के चारो ओर तथा बगीचे में 8000 पौधे लगाये हैं जो आने वाले वर्ष में पर्यावरण संरक्षण में एक आवश्यक कदम साबित होगा ।
जितेश शर्मा द्वारा हर व्यक्ति , मित्रगण , रिश्तेदार सभी से हमेशा वृक्षारोपण करने हेतु आग्रह किया जाता है , जन्मदिन एवं अन्य अवसरो पर भी जितेश शर्मा द्वारा एक पेड़ अवश्य भेंट किया जाता है ।


















