DGP की दो टूक , अगर कानपुर जैसी घटना छत्तीसगढ़ में हुई तो ,,
छत्तीसगढ़ , 07-07-2020 11:31:00 PM
रायपुर 07 जुलाई, 2020 - कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 8 पुलिस कर्मियों की जान गंवाने की घटना के बाद हर कोई सकते में है। पुलिस की करीब सौ टीमें उसकी तलाश कर रही हैं लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस मामले को लेकर आज छत्तीसगढ़ के डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय में बैठक की।
बैठक में DGP डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों को गुंडों और हिस्ट्रीशीटर्स पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने सख्त हिदायत दी है कि प्रदेश में कानपुर जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने चिटफंड कंपनी संचालकों की संपत्ति कुर्क और उन्हें जेल भेजने को कहा है।


















