प्रदेश के एक जेल से जमानत पर बाहर आये आरोपी से ऐसा लिया बदला की ,,
छत्तीसगढ़ , 07-07-2020 9:30:02 PM
मुंगेली 07 जुलाई 2020 - मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक अन्तर्गत लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरनाचाका में आपसी रंजिश को लेकर बीती रात हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी खोरबहारा सिंह और मृतक कैलाश के बीच पुराने समय से रंजिश चली आ रही थी।
इसके चलते दोनों के बीच आये दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होते रहती थी।
मृतक कैलाश सिंह पिछले महीने जमानत पर जेल से छूटा था पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी खोरबहरा सिंह ने हत्याकाण्ड को अंजाम दिया ।
आरोपी खोरबहरा सिंह ने हत्याकाण्ड को अंजाम देने के बाद पुलिस थाने लालपुर में आत्म सर्मपण कर दिया। वहीं परिजनो ने बताया की हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के हत्याकांड में शामिल और कई लोगो के शामिल होने की बात से इंकार नही कर रही है ।


















