कोरोना संक्रमित दुष्कर्म के आरोपी ने क्या क्या गुल खिलाया पढ़े इस खबर में ,,
छत्तीसगढ़ , 07-07-2020 9:10:36 PM
बिलासपुर 07 जुलाई 2020 - बिलासपुर जिला न्यायालय के रिमांड कोर्ट में कोरोना पॉजिटिव दुष्कर्म के आरोपी को पेश किए जाने के बाद रिमांड कोर्ट को सील कर दिया गया है।
मजिस्ट्रेट सहित दो कर्मचारीयो को होम क्वारेंटाइन होना पड़ा है।
बता दे की सिविल लाइन पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को कर्नाटक के मैसूर गिरफ्तार कर प्लेन से रायपुर लाया गया और राजधानी के एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सिविल लाइन थाने तक पहुँचाया गया ।
पूछताछ और आवश्यक कार्यवाही के बाद दुष्कर्म के आरोपी को जिला न्यायालय के रिमांड कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया।
आरोपी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद सिविल लाइन थाना को सील कर कई पुलिस वालों को क्वारेंटाइन किया गया।
इसी कड़ी में दोपहर बाद आरोपी को जिस कोर्ट रूम में प्रस्तुत किया गया था उसी रूम को सील कर दिया गया है। इसके साथ न्यायाधीश व अदालत के 2 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया गया है। सभी के जांच करने के निर्देश दिए गये हैं। आरोपी को 1 दिन जेल में रखे जाने के कारण जेल के उस सेल को भी सील किए जाने की बात कही जा रही है।


















