छत्तीसगढ़ में बही उल्टी गंगा , पत्नी ने पति को जिंदा जलाया , पति की मौत ,,
छत्तीसगढ़ , 07-07-2020 7:15:07 PM
बालोद 07 जुलाई 2020 - बालोद जिले में एक पत्नी द्वारा अपने ही पति को मिट्टी तेल डालकर जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बालोद जिला मुख्यालय के पाररास वार्ड क्रमांक 01 की है।
जँहा बालोद न्यायालय के अधिवक्ता प्रकाश साहू (50) को उनकी पत्नी ने मिट्टी तेल डालकर जला दिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया था जहां सोमवार दोपहर एक बजे प्रकाश साहू की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटना 28 जून सुबह 5 बजे की है। मौत के पहले अधिवक्ता प्रकाश साहू ने इस घटना के लिए अपनी पत्नी को दोषी बताया। उन्होंने पुलिस बयान में बताया कि उनके शरीर मे मिट्टी तेल उनकी पत्नी ने ही डाला और आग लगा दी।
बालोद पुलिस ने पहले अधिवक्ता के बयान के आधार पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन अब वकील की मौत के बाद पुलिस धारा 302 का मामला दर्ज कर अधिवक्ता की पत्नी को गिरफ्तार करेगी।
थाना प्रभारी जीएस ठाकुर ने बताया कि मृतक ने मरने के पहले ही बयान दिया है कि उसकी पत्नी ने ही उसे जलाया है। वह उसकी हत्या करना चाहती थी इस आधार पर पत्नी के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया गया था
अब पत्नी पर धारा 302 का मामला दर्ज किया जाएगा। अभी मौत के पूरे दस्तावेज का इंतजार है। मर्ग डायरी भिलाई पुलिस से आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि उनकी मौत भिलाई के एक अस्पताल में हुई है।


















