राजधानी में फिर फटा कोरोना बम , आज मिले इतने नए संक्रमित
छत्तीसगढ़ , 07-07-2020 12:17:17 AM
रायपुर 06 जुलाई 2020 - राजधानी रायपुर में आज 17 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे सूरज नगर लाभांडी, पार्वती नगर, विकास विहार रायपुरा, महामाया पारा, आरंग, नवागांव मंदिर हसौद, शांति नगर रायपुर, दुबे कॉलोनी, होटल गोल्डन आई, होटल रॉयल, बैजनाथ पारा, बूढ़ा तालाब, चंगोराभाटा और मोवा से एक-एक मरीज शामिल है. इन सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. जिसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की है.


















