सक्ती के योगेश साहू बने अशासकीय विद्यालय संगठन के अध्यक्ष , योगेश साहू ने कही यह बड़ी बात ,
छत्तीसगढ़ , 07-07-2020 12:04:17 AM
सक्ती ( छत्तीसगढ़ ) 06 जुलाई 2020 - सक्ती के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल में सभी निजी स्कूल संचालकों की एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सक्ती ब्लॉक के निजी विद्यालयों का अशासकीय विद्यालय संगठन बनाया गया है।
निजी स्कूलों के संचालकों ने एक राय हो कर सर्वसम्मति से अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के संचालक योगेश साहू को संगठन का अध्यक्ष चुन लिया।
अध्यक्ष बनने के बाद योगेश साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा की निजी विद्यालयो के संचालन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से संगठन बनाया गया है।
वर्तमान में शासन द्वारा लगातार नियमो में किये जा रहे बदलाव को लेकर निजी स्कूल संचालको के सामने कई तरह की परेशानी आ रही है जिसका सीधा असर नियमित पढ़ाई करने वाले छात्रो और शिक्षकों पर पड़ रहा है ।
इन्ही सब बातों को ध्यान में रख कर संगठन बनाया गया है क्योंकि एकता में ही शक्ति है ।
आने वाले वक्त में इन्ही सभी बातों को ध्यान में रख कर निजी स्कूल संचालकों को होने वाली परेशानियों को साथ मिलकर दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
सक्ती के प्रतिष्ठित अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के संचालक योगेश साहू के अध्यक्ष चुने जाने पर नगर सहित सभी छोटे बड़े निजी स्कूल संचालकों ने योगेश साहू को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।


















