संक्रमित के संपर्क में आये एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष की मौत , मचा हड़कंप ,,
छत्तीसगढ़ , 06-07-2020 11:11:22 PM
बालोद 06 जुलाई 2020 - बालोद जिला मुख्यालय के जवाहरपारा में तीन दिन पहले एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। रविवार को उसके संपर्क में आए 42 वर्षीय एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष यूनुस खान की अचानक मौत हो गई। यूनुस खान की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए जगदलपुर भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। संक्रमित के संपर्क में आने के बाद मौत से हड़कंप मच गया है। मृतक के परिवार के सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
-126 लोगों का लिया सैंपल -
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मिलने और संदिग्ध की मौत के बाद पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। एरिया को सील करते हुए 26 घरों के 126 लोगों का आरडी किट से कोरोना सैंपल लिया गया है। एहतिहात के तौर पर कई घरों का सर्वे भी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पूर्व में किसी बीमारी से ग्रसित नहीं था।


















