बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने वाले हो जाय सावधान क्योंकि अब कोरोना ने ले लिया है ,,
देश , 06-07-2020 10:48:58 PM
नई दिल्ली 06 जुलाई 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है. अब तक एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं. नई बीमारी होने की वजह से अब तक इसके बारे में बहुत कुछ पता नहीं है और तकरीबन हर रोज नई बातें सामने आ रही हैं।
अब वैज्ञानिकों ने अपनी रिचर्स में पाया है कि कोविड- 19 एयरबोर्न है यानी कोरोना हवा के जरिए भी फैलता है ।
32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में पाया कि नोवेल कोरोना वायरस के छोटे-छोटे कण हवा में भी जिंदा रहते हैं और लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO से इन रिसर्च के दावों पर गौर करने के लिए भी कहा है।
वैज्ञानिकों ने WHO से इस वायरस की रिकमंडेशन्स में संशोधन करने का आग्रह भी किया है।
दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1.15 करोड़ के पार पहुंच गई है. इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 5.36 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी से अब तक 65.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं ।
संक्रमित होने के बाद भी लोग जिंदा रहते हैं और अन्य लोगों को भीबसंक्रमित कर सकते हैं। वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO से इन रिसर्च के दावों पर गौर करने के लिए भी कहा है। वैज्ञानिकों ने WHO से इस वायरस की रिकमंडेशन्स में संशोधन करने का आग्रह भी किया है


















