राज्य शासन के गोबर खरीदने के फैसले के बाद , गोबर अब गोबर नही रहा बल्कि हीरा मोती हो गया है ,
छत्तीसगढ़ , 06-07-2020 10:14:38 PM
रायपुर 06 जुलाई 2020 - राज्य सरकार ने गोबर को ख़रीदे जाने के योजना का ऐलान क्या कर दिया , इस योजना को लेकर सवाल भी विपक्ष ने खड़े कर दिए हैं।
पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर एक गीत शेयर किया है। ट्वीटर हैंडल फेसबुक एकाउंट और इंस्टाग्राम एकाउंट पर विधायक अजय चंद्राकर ने एक पोस्ट किया है।
विधायक अजय चंद्राकर ने गीत वाले वीडियो के साथ लिखे पोस्ट में बताया है कि छत्तीसगढ़ के नवजवानों की काव्यमय प्रस्तुति है।
कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा है
“छत्तीसगढ़ के तथाकथित विकास की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के नवजवानों की काव्यमय प्रस्तुति.. “अईसे गढबो नवा छत्तीसगढ़”
जो गीत अजय चंद्राकर ने शेयर किया है.. वह एक फ़िल्मी गीत की पैरौडी है , जिसमें गोबर योजना पर तंज है, और कहा गया है कि छोड़ो पढ़ाई गोबर बिनो।
इधर इस ट्वीट पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने इस ट्वीट को गौ वंश और युवाओं को लेकर भाजपा की सोच का प्रमाण बताया है।


















