रायगढ़ के कॉलेज में गुँजा जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा का नारा , कॉलेज का घेराव के बाद दी गई उग्र आंदोलन की चेतावनी
रायगढ़ , 26-03-2022 3:38:38 AM
रायगढ़ 25 मार्च 2022 - आज दिनाँक 25 मार्च 2022 शुक्रवार को शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने के विरोध में ठा. इंद्रजीत सिंह शासकीय महाविद्यालय का घेराव करते हुए ऑनलाइन वार्षिक परीक्षा आयोजित करने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कालेज परिसर का घेराव किया गया साथ ही आंदोलन समाप्ति के बाद कालेज के प्रिंसपल को छात्र नेता यश जैन के नेतृत्व में सैकडो छात्र छात्राओं ने कुलपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।
छात्रों ने जैसी शिक्षा - वैसी परीक्षा के संबंध में निम्नांकित तीन सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें -
01 - सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न करायी जाए।
02 - पाठ्यक्रम में 30% की कटौती कर 70% सिलेबस के साथ परीक्षा करायी जाए।
03 - तत्कालीन समय सारणी को निरस्त कर कम से कम एक से डेढ़ महीने बाद परीक्षा आयोजित कराई जाए।
छात्र नेता यश जैन ने कहा की अगर छात्रों की इन मांगों पर तत्काल कार्यवाही कर छात्रों के हित में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित नहीं किया जाता है तो छात्रों के द्वारा विरोध स्वरूप तीखे तेवर अपनाते हुए उग्र आंदोलन की जाएगी जिसकी समस्त जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की होगी।


















