रविवार को प्रदेश में कोरोना की शुरू हुई बोहनी , पढ़े पूरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 05-07-2020 10:07:43 PM
रायपुर 05 जुलाई 2020 - राजधानी रायपुर में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही हैं ।
राजधानी रायपुर में रविवार को दोपहर तक कोरोना के 06 नए संक्रमितों की पहचान की गई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के तिल्दा , संत कँवर राम चौक , अमित होटल ,
गुढ़ियारी , फाफाडीह चौक और पिरदा से कोरोना के नए मरीज मिले है. सभी को भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.
शनिवार को छत्तीसगढ़ में 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई थी ।
जिसमे में रायपुर से 27, बेमेतरा से 09, नारायणपुर से 08, जांजगीर-चाम्पा से 07, बिलासपुर से 05, रायगढ़ व दंतेवाड़ा से 3-3 और सरगुजा-कोरिया–जगदलपुर से 2-2 मरीज शामिल थे. वहीं 112 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज भी किये गए थे.


















