प्रदेश की कांग्रेस सरकार आज से एक नई दुकान खोलने जा रही है - बृजमोहन अग्रवाल ,,
छत्तीसगढ़ , 05-07-2020 7:58:48 PM
रायपुर 05 जुलाई 2020 - पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा शासन में बंद किए गए चेक पोस्ट को दोबारा शुरू किए जाने पर आपत्ति जताई है. वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार की आज से एक नई दुकान खुल रही है. पहली दुकान शराब थी, दूसरी दुकान रेत थी और अब चेक पोस्ट की दुकान खुल रही है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार का शराब से पेट नहीं भरा, तो गोबर से पेट भरने का रास्ता ढूंढा और अब जब गोबर से पेट नहीं भर रहा, तो नाका खोल रहे हैं. जबकि जनता का पेट भरने की कोशिश करनी चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए पिछली सरकार ने चेक पोस्ट बंद किए थे, लेकिन अब सरकार के इन फैसलों को जनता खुद ब खुद समझ रही है।


















