राष्ट्रपति से पी एम मोदी ने की मुलाकात , यह मुलाकात कई मायनों में है काफी अहम ,,
देश , 05-07-2020 7:37:41 PM
नई दिल्ली 05 जुलाई 2020 - चीन के साथ लगी सीमा लद्दाख के दौरे के बाद पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। न्यूज एजेंसी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में दोनों के बीच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
दूसरी तरफ, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी अहम ट्वीट किया है। उप राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है की , भारत इतिहास के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। हम एक साथ कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। लेकिन हमें जो चुनौतियां दी जा रही हैं, उसका सामना करने का हमारा निश्चय दृढ़ रहना चाहिए।


















