गोबर को लेकर हो रही राजनीति पर सी एम भूपेश बघेल ने कही यह बड़ी बात ,,
छत्तीसगढ़ , 05-07-2020 7:10:34 PM
रायपुर 05 जुलाई 2020 - पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के गोबर वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि अजय चंद्राकर के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है। और भाजपा इसका विरोध भी नहीं कर पा रही है ।
पार्टी ने एक व्यक्ति को विरोध के लिए सामने कर दिया है।
सी एम भूपेश बघेल ने गोबर को लेकर कहा की गोबर पवित्र वस्तु है। पूजा-पाठ और सभी धार्मिक काम में गोबर का उपयोग करते हैं।
गोबर से बने गौरी गणेश की प्रथम पूजा करने के बाद ही किसी भी तरह की पूजा का शुरुवात होता है , घर का चूल्हा भी गोबर से लीपा जाता है। कोई ब्यक्ति गोबर जैसे पवित्र चीज के बारे में यदि ऐसा कहते हैं तो उसकी मानसिकता क्या होगी इसके बारे में कुछ नहीं कहना है।


















