छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू होगा परिवहन जांच चौकी - आदेश हुआ जारी
छत्तीसगढ़ , 05-07-2020 5:34:37 AM
रायपुर 05 जुलाई 2020 - बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान बन्द किये गए आर टी ओ बैरियर फिर से शुरू होंगे , इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है ।
जारी आदेश के मुताबिक 16 परिवहन जाँच चौकी को पुनः प्रारंभ करने की बात कही गई है ।
जारी आदेश में इस बात का उल्लेख नही है की परिवहन जाँच चौकी एक ही जगह पर स्थित रहेगी या फिर पहले ही कि तरह स्थान बदल बदल कर चेक प्वाइंट लगाएगी ।
बहरहाल जो भी हो एक तरह से अच्छा ही होगा की अब हर वाहनों की जाँच कर ना अवैध परिवहन और ओवर लोड चल रहे गाड़ियों पर अंकुश लगेगा साथ ही राज्य शासन के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी


















