जिला मेडिकल बोर्ड की बैठक हर मंगलवार को होगी आयोजित - आदेश जारी
छत्तीसगढ़ , 05-07-2020 4:34:27 AM
जांजगीर चांपा 04 जुलाई 2020 - जिला मेडिकल बोर्ड का आयोजन जिला अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को होगा।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि निर्धारित दिनों मे दिव्यांग तथा नई सेवा में नियुक्ति वाले व्यक्ति प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक पंजीयन कराकर अपनी जांच करवा सकेंगे।
परीक्षण उपरांत मेडिकल बोर्ड द्वारा पात्रता अनुसार प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए हितग्राहियों को मास्क लगाकर, फिजिकल डिस्टेन्स का पालन करते हुए जांच कराना होगा। मेडिकल बोर्ड के दिन पहले आये अधिकतम 50 हितग्राहियों का जांच उपरांत प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।


















