जांजगीर कलेक्टर आये एक्सन मोड़ में अब एक ऐसा नया आदेश किया जारी की ,,
छत्तीसगढ़ , 05-07-2020 12:43:29 AM
जांजगीर चाम्पा 04 जुलाई 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के नव पदस्थ कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले की लचर ब्यवस्था को देखते हुए कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है , कलेक्टर यशवंत कुमार ने कहा है कि शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद उसे सुरक्षित रखने की जवाबदारी राजस्व विभाग के मैदानी अमलों की हैं।
विगत वर्षों में लाल झंण्डी लगाकर शासकीय भूमि को चिन्हित किया गया था। चिन्हांकन के बावजूद भी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती करने की शिकायत प्राप्त हुई है। इन सभी प्रकरणों में राजस्व विभाग कड़ाई बऱते।
अतिक्रमित शासकीय भूमि में लगाए गए फसल को जप्ती बनाकर नीलाम किया जाएगा। शासकीय भूमि के चिन्हांकन के बावजूद अधिक्रमित होना राजस्व विभाग के मैदानी अमलों की कमजोरी है।
कलेक्टर यशवंत कुमार ने सभी एसडीएम को आदेशित करते हुए सख्त निर्देश दिए है की अधिक्रमित होने की सूचना तत्काल मिलनी चाहिए और इसके लिए पटवारी, राजस्व निरीक्षक को सक्रिय करें।
अतिक्रमण मुक्त हुए शासकीय भूमि के उपयोग के लिए डबरा, तालाब जैसे मिट्टी के कार्य मनरेगा से स्वीकृत करने का प्रस्ताव प्रेषित करवायें। इससे मछली पालन आदि के कार्य से गांवों में आजीविका के श्रोत बढ़ेगें और भूमि आतिक्रमण से सुरक्षित रहेगी।


















