नाराज जनपद सदस्य ने मालखरौदा जनपद कार्यालय में जड़ा ताला , ग्रामीणों के साथ गेट में बैठे धरने पर
सक्ती , 08-03-2022 3:41:43 AM
सक्ती 07 मार्च 2022 - 15 वें वित्त की राशि में गड़बड़ी करने का आरोप लगते हुए जनपद सदस्य जगत कुर्रे ने आज ग्रामीणों के साथ मिलकर जनपद कार्यालय मालखरौदा में ताला जड़ दिया।
बीडीसी जगत कुर्रे ने 15 वें वित्त की राशि वितरण में हुई गड़बड़ी की शिकायत भी जनपद सीईओ से की थी लेकिन इस मामले ध्यान नहीं दिया गया जिससे नाराज होकर जनपद सदस्य जगत कुर्रे ने आज जनपद कार्यालय मालखरोदा गेट में शोर शराबा करते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर ताला लगा दिया।
जनपद सदस्य जगत कुर्रे का आरोप है कि जनपद सदस्य श्रीमती लकेश्वरी लहरे के पति देवा लहरे खुद को जनपद सदस्य समझते हुए हर कार्य म हस्तक्षेप करता है , जगत कुर्रे के मुताबिक 15 वें वित्त की राशि में सभी जनपद क्षेत्रों का अधिकार रहता है लेकिन यहां कमीशन लेकर 15 वे वित्त की राशि दूसरे क्षेत्रों में भी बांट दी गई है।
उसका यह भी आरोप है कमीशन नहीं मिलने के कारण क्षेत्र क्रमांक 15 में एक रुपये भी विकास कार्यों के नाम पर नहीं दी गई है , जिसके चलते यह क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि 15 वे वित्त की राशि का वितरण नियमानुसार नहीं हुआ तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे उग्र आंदोलन करने अमादा होंगे।

















