बड़ी खबर , कापू से आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त , जोशी ट्रेवल्स की थी बस , हादसे के बाद ड्रायवर और क्लीनर फरार
रायगढ़ , 06-03-2022 9:56:44 AM
रायगढ़ 05 मार्च 2022 - कापू रायमेर से रायगढ़ आ रही यात्रियों से भरी सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई इस हादसे मे जनहानि की खबर निकल कर सामने नहीं है लेकिन बस के सामने सीट पर बैठे चार यात्री घायल हो गए है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 04 बजे जोशी बस सर्विस की बस क्रमांक CG 14 G 2111 धरमजयगढ़ से 04 किलोमीटर आगे सरिया नाला के पास रायगढ़ रोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे आ गई बस की रफ्तार अधिक होने से सड़क से नीचे उतरते ही बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।
बस के टकराने से यात्रियों मे चीख पुकार मच गया मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने बस के अंदर जा कर घायलों को बाहर निकाला और डायल 112 व संजीवनी 108 को हादसे की जानकारी दी।
मौके पर पहुँचे संजीवनी व डायल 112 में तैनात स्वास्थ्य व पुलिसकर्मियों की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद पीछे से आ रही दूसरी बस में सवार कर रायगढ़ भेजा।
खबर लिखे जाने तक घायलों का नाम सामने नहीं आ पाया है वहीं हादसे के बाद बस के चालक परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए है।


















