सक्ती के शिव बारात में तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
सक्ती , 02-03-2022 9:17:44 PM


सक्ती 02 मार्च 2022 - इस वक्त सक्ती से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है मंगलवार की रात शिव बारात में तीन लोगों पर हुए जानलेवा हमले के एक संदेही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल सक्ती पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है और पीड़ित से शिनाख्त कराने की तैयारी में है , अभी इस मामले में कुछ और लोगो की गिरफ्तारी होने की बात सामने आ रही है उम्मीद जताया जा रहा है की आज देर शाम तक सक्ती पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।
बता दे की मंगलवार की रात शिव बारात में तीन युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया था जिसमे एक युवक सूरज डेन्सिल की पीठ पर घातक वार किया गया था वही दूसरे युवक के गले मे वार किया गया था जबकि तीसरे युवक की बाँह में वार किया गया था। इस हमले के बाद सक्ती शहर में दहशत का माहौल बन गया था लेकिन सक्ती पुलिस की तत्परता से एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और शाम तक बाकी के आरोपी गिरफ्तार कर लिये जाएंगे।

