सक्ती से बड़ी खबर , शिव बारात के दौरान युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला , हॉस्पिटल में ईलाज जारी
सक्ती , 02-03-2022 9:18:26 AM


सक्ती 01 मार्च 2022 - इस वक्त सक्ती से बड़ी खबर निकल कर आ रही है , शिव बारात के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है इस हमले में युवक के पीठ पर गंभीर चोट आई है युवक का सक्ती समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज किया जा रहा है।
सक्ती हास्पिटल से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम सूरज कुमार डेन्सिल पिता कुसवा राम डेन्सिल उम्र 21 साल निवासी सोंठी वार्ड क्रमांक 20 बताया जा रहा है।
घटना स्थल कँहा है इसकी स्पस्ट जानकारी नही मिल पाई है लोगो के मुताबिक यह वारदात साई मंदिर के आसपास की बताई जा रही है।
फिलहाल हास्पिटल में युवक को भर्ती कर सक्ती थाने को सूचना दे दी गईं है और युवक की हालत खतरे से बाहर है।

