सक्ती शहर में गौ माताओ पर एसिड अटैक करने वालो की तलाश में जुटी पुलिस , जानकारी देने के लिए थाना प्रभारी ने सार्वजनिक किया मोबाईल नंबर
सक्ती , 02-03-2022 4:51:09 AM


सक्ती 01 मार्च 2022 - सक्ती शहर में गर्भवती गौ माताओ पर एसिड अटैक करने वाले आरोपियों की पतासाजी में सक्ती पुलिस जुट चुकी है इसी कड़ी में मंगलवार को सक्ती थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने पुलिस टीम के साथ सक्ती के वार्ड क्रमांक 01 , वार्ड क्रमांक 04 और कसेर पारा में घूम कर लोगो से जानकारी ली।
सक्ती थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने अपना मोबाईल नंबर सार्वजनिक करते हुए लोगो से अपील किया है की गौ माताओ पर एसिड अटैक करने वाले आरोपियों के बारे में अगर उन्हें कुछ भी जानकारी है तो वे उनके मोबाईल नंबर 94792 22366 पर दे सकते है जानकारी देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।
सक्ती थाना प्रभारी ने cgwebnews.in से बात करते हुए कहा की गौ माताओ पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी अब ज्यादा दिन तक खुली हवा में साँस नही ले पाएंगे और उन्हें जल्द ही उनकी असली जगह जेल की चारदीवारी के भीतर पहुंचा दिया जाएगा।
बता दे की cgwebnews. in ने 25 फरवरी को सक्ती शहर में कौन कर रहा है गौ माताओ पर एसिड अटैक शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रसारित किया था। इस खबर के प्रसारित होने के बाद गौ प्रेमियों में आस जगी थी यही वजह है कि अब सक्ती पुलिस सरगर्मी के साथ गौ माताओ के दोषियों की पता तलाश में जुट गई है।